बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत करेगी हासिल।

बहादराबाद 25 जनवरी वसीम मंसूरी की रिपोर्ट।

 

बसपा के प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने कहा की लोकसभा के साथ-साथ हर निकायों में जीत हासिल करनी होंगी और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है। बिना संगठन के कोई चुनाव नही लड़ा जा सकता है। सभी सेक्टर और बूथ को मजबूत करना होगा।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। 

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि बसपा के फार्मूले पर अन्य दल चुनाव रणनीति अपनाकर सत्ता में विराजमान हो गए हैं। लेकिन हम लोग अपने ही फार्मूले पर काम नही कर पा रहे हैं।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। बूथ और सेक्टर से लेकर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को कार्य करना है। जो बूथ पर भूत बनकर काम करेगा, उससे सब डरेंगे, लेकिन जब जब हम भूत ही नही बनेंगे तो मजबूत भी नही होंगे। तक बूथ मजबूत नही होगा तब तक कोई भी चुनाव जीता नही जा सकता है।

लोकसभा प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि पदों पर बैठे लोग काम नही करेंगे तो उन्हें पदमुक्त कर दिया जाएगा। क्योंकि आगामी लोकसभा और निकाय चुनावों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी रवि सहगल, महा सचिव चौधरी प्रदीप कुमार, डॉ. नाथीराम, सूरजमल, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, रामकुमार राणा, धर्मसिंह, सुबोध राकेश, यूनुस अंसारी, मदन लाल, एडवोकेट मुकेश कुमार, मुकेश, डॉ. मनीराम, बलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो