सददाम हुसैन।। हरिद्वार। जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में सोमवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सितंबर माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। एसएसपी डोबाल ने कालनेमि/अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान, तंबाकू मुक्त युवा कैम्पेन, ऑपरेशन लगाम सहित अन्य अभियानों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नारकोटिक्स एक्ट, हत्या के मामलों और लंबित विवेचनाओं की स्थिति पर असंतोष जताते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। त्योहारों को देखते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों या गोदामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएफओ को निर्देश दिए गए कि पटाखा बाजारों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच कर ही एनओसी जारी की जाए। सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। एसएसपी ने कहा कि धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात पुलिस विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करे। साथ ही भीड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने और छीना-झपटी की घटनाओं पर रोक के लिए पुलिस और पीएसी को गश्त पर रखा जाए।उन्होंने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाने, मेडिकल स्टोर्स पर मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और छोलाछाप क्लीनिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो