कैमिकल कम्पनी बनी आग का गोला।
बहादराबाद स्थित एक तारकोल कम्पनी देर रात्रि अचानक आग लग गई धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया आग की लपटे काफी दूर तक फैल रही थी जिसकी जानकारी राहगीरों ने अग्निशमन विभाग को दी है मौके पर पहुची अग्निशमन की टीम टीम पहुची मोके पर आग पर आगू पाने के प्रयास में जुटी अग्निशमन टीम आग लगने का कारण अभी पता नही चल सका है खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर तीन लोग अंदर फसे खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी।