- खाईबाढ़ , शांति भंग व दो वारंटी महिलाओ के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने कहा की कार्यवाही। जाने,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के आदेश पर प्रभारी ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत में अलग-अलग टीमों का गठन कर टीमो को सख्त निर्देशित किया गया की थाना क्षेत्रांतर्गत में शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बड़ी करने वालो के की कोई बकसीस नही होनी चाहिए उक्त के पुलिस ने शख्ती बरतते हुए सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त फिरोज पुत्र यासीन को सट्टा सामग्री मय नगदी ₹1570/ के साथ गिरफ्तार कर की कार्यवाही।- शांति व्यवस्था भंग करने पर 01अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाई
- ज्वालापुर पुलिस ने 08 नवम्बर को आपस मे लड़ाई झगड़ करने पर शांति भंग में 01अभि0 के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 कारवाही की
- रानीपुर पुलिस में 02 वारण्टियों दबोच की कार्यवाही।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाण्टियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त वारण्टियो की धरपकड हेतु अभियान चलाकर 02 वारण्टियों 1- निक्की पत्नी रामचन्द्र, 2- शीतल पत्नी हरीलाल को उनके मस्कनो से धर दबोच की कार्यवाही।
