सददाम हुसैन।

हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में मंगलवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए उनकी कार्य-संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी डोबाल ने कहा कि पुलिस विभाग की रीढ़ उसके जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी हैं, जो अपनी निष्ठा, समर्पण और सतर्कता से समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत से किए गए कार्य का सम्मान अवश्य किया जाना चाहिए, ताकि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने “पर्सन ऑफ द मंथ” के रूप में चयनित 34 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधों के अनावरण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सम्मानित कर्मियों में कोतवाली नगर से कांस्टेबल परविंदर, थाना श्यामपुर से एसआई गगन मैठानी, कनखल से एसआई सुधांशु कौशिक व कांस्टेबल सतेंद्र रावत, ज्वालापुर से एएसआई प्रताप दत्त शर्मा, रानीपुर से कांस्टेबल अमित राणा व अजय, सिडकुल से एएसआई संजय चौहान, लक्सर से एएसआई रंजीत नौटियाल, झबरेड़ा से एसआई प्रीति तोमर, बुग्गावाला से ममता रानी सहित कुल 34 पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो