तहसील कार्यालय हरिद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार।

 

रोशनाबाद 23 दिसम्बर हरिद्वार।

तहसील कार्यालय हरिद्वार में आज लगे रक्तदान कैम्प में दर्जनों लोगो ने रक्तदान किया जहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर मे किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है और हमारे रक्तदान करने से न जाने किस की जान बच जाए इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी व उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल व उनका समस्त स्टाफ ने जीवन रक्षक ब्लड सेंटर जगजीतपुर के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया व सभी ने स्वेच्छा अनुसार रक्तदान रक्तदान किया गया। उक्त रक्तदान शिविर का शुभारंभ देवेश घिल्डियाल जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ द्वारा अपना रक्तदान करके किया उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम किसी की जान बचा सकते हैं बल्कि एक यूनिट रक्त चार जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान करने से आत्मिक शांति एवं प्रसन्नता की अनुभूति होती है। शिविर में उपस्थित तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि इस तरह शिविरों का आयोजन करके कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं भविष्य में भी तहसील कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। तहसीलदार द्वारा शिविर आयोजित करने हेतु जीवन रक्षक ब्लड सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवाह,  रमेश प्रसाद,  सतीश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक  आशीष मंमगाई,  राहुल सिंह,  राकेश सिंह,  अनिल प्रसाद कुड़ियल,  रविकांत आदि तहसील के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो