दूसरे दिन भी फैक्ट्री के कर्मचारी का शव रख कर परिजनों ने किया हंगामा।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एवरेडी फैक्टरी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी साथ के कर्मचारियों ने आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिया था लेकिन मृतक के परिजन कंपनी प्रशासन के उच्च मुआवजा की मांग कर रहे है। मृतक के भांजे धीरज नेगी ने फैक्ट्री के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक की पिछले करीब दस दिन से तबियत खराब थी उसके बाद भी कंपनी प्रशासन के द्वारा ओवरटाइम कराया जा रहा था। जिस कारण उनकी तबियत ओर अधिक बिगड़ गई ।
फैक्ट्री के सीनियर मैनेजर आरके राय ने बताया की मृतक कुंदन सिंह नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था। वह सुपर साइन सिक्योरिटी एजेंसी के जरिये बीते एक साल से कंपनी में काम कर रहा था। रविवार रात ड्यूटी करने के बाद सोमवार सुबह शिफ्ट बदलने वाली थी। तभी अचानक कुंदन के सीने में दर्द उठा। आनन-फानन में उसे मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कंपनी प्रशासन की ओर से दाह संस्कार से लेकर अन्य खर्च के दिया गया है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को शांत कराया।