-
देह व्यापार की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने 2 युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
-
मकान में चल रहा था गोरखधंधा, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम में मुकदमा दर्ज
-
अनैतिक देह व्यापार की सूचना सिडकुल पुलिस ने छापेमारी कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल सीओ सदर स्वप्निल मुयाल के निर्देशन पर सिडकुल पुलिस ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित एक मकान में चल रहे देह व्यापार पर छापेमारी कर 02 युवतियों सहित 1 युवक को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
-
गिरफ्तार अभियुक्तशीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ0 खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार व 02 युवतियां
-
पुलिस टीम सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, उ0नि0 देवेन्द्र चौहान, मनीषा नेगी, का0 मनीष, विजय नेगी
