-
पथरी पुलिस ने 2 वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गोतस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, नशा तस्कर को पथरी पुलिस ने स्मेक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
-
-
जनपद में वारंटी/ वांछितो को गिरफ्तार करने की मुहिम में दो वारंटी गिरफ्तार मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया,जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी पुलिस अपने अधीनस्थ अधिकारी/ कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वारंटीयों कि धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर वारंटीयों को लगातार गिरफ्तार कर रही है पथरी पुलिस ने दो वारंटियों मोहम्मद कय्यूम पुत्र अयूब निवासी धनपुरा, राजबल पुत्र अतर सिंह निवासी रानीमाजरा थाना पथरी हरिद्वार दोनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-
-
बीती देर रात्रि पथरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान के सेंट्रो कार से 01एक जिन्दा गौवंश के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया सूचना मिली थी की बहादराबाद रोड पर एक सेंट्रो कार में कुछ व्यक्ति एक जिंदा गाय ले जा रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस दुवारा बहादराबाद रोड पर घेराबंदी कर कार को रोकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त कार नहीं रुकी तथा इब्राहिमपुर की ओर तेज गति से निकल गई, इब्राहिमपुर गांव में जाकर एक घेर में रोकी गयी पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी का पीछा करते हुए इब्राहिमपुर में गाड़ी को घेर लिया गया गाड़ी से नवाब पुत्र यासीन निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार को पकड़ कर थाने लाया गया व एक व्यक्ति मोके से भाग निकला तथा एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेर घोट कर मौके पर ही पकड लिया गया, कार की चैकिंग की गई तो कार के अंदर से एक जिंदा गाय बरामद हुई।
-
-
मुखबिर खास की सूचना पर पथरी पुलिस ने स्मेक तस्कर को 06.34 ग्राम अवैध स्मैक व 180 रुपये नगदी के साथ किया गिरफ्तार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम मे थाना क्षेत्रांर्गत नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है बीती देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि तो पुलिस ने टिहरी विस्थापित बिजली घर के पास से अभियुक्त परवेज पुत्र जब्बार निवासी अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
