पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का सिडकुल पुलिस ने मात्र 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा।


बहादराबाद 16 मार्च

बीते कल 15 मार्च को राजेंद्र अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय
ओमप्रकाश, निवासी 81-वी बिलेश्वर कॉलोनी कोतवाली नगर हरिद्वार ने सिडकुल पुलिस को एक लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पेट्रोल पंप पर नियुक्त कर्मचारी रामचंद्र के साथ तीन लोगो दुवारा मारपीट कर उसकी जेब से 5500 रुपए लूट लिए और पेट्रोल पंप पर भी तोड़फोड़ की गई लिखित शिकायत पत्र के आधार पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 03 अज्ञात व्यक्तिगण पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट के सुपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने तुरंत एक टीम का गठन किया गया जिसमें विवेचक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल संजयतोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटना का जल्द से जल्द खुलासा व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त टीम द्वारा रावली महदूद जाने वाले तिराहे के पास से अभियुक्त गण अंकित पुत्र मेघराज, निवासी मोहनपुरा ग़ुज्जर, थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र श्याम पाल का मकान महदेवपुरम थाना सिडकुल, पंकज कुमार एवं मनीष कुमार पुत्रगण गिरजा शंकर, निवासी करिया पुर देरापुर थाना अमराहट जिला कानपुर, हाल पता महादेवपुराम को लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटे गए 3900 रुपए भी बरामद किए गए। अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से तीनो को जेल भेज दिया गया है l

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अंकित पुत्र मेघराज उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता नरेंद्र कुमार पुत्र श्याम पाल महादेवपुरम का मकान सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2. पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर उम्र 24 वर्ष निवासी करियापुर डेरापुर थाना अमराहट जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हाल निवासी उपरोक्त।
3. मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी उपरोक्त ।
अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी
1.एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी रंग आसमानी।
2. मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला/ सिल्वर संख्या UP11AL- 8917 ।
3. रुपए 3900 बरामद।

पुलिस टीम
मनोहर सिंह भंडारी थाना अध्यक्ष, उप निरीक्षक अनिल बिष्ठ, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो