-फलदार आम के पेड़ पर माफियाओ ने किया हाथ साफ,तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-जहाँ एक और पुरे देश मे पर्यावरण दिवस व हरेला पर्व मनाया जाता है वही बात करे तो वन विभाग के अधिकारी भी पेड़ो को रक्षा के लिए सरकार अच्छा वेतन भी देती है पर वन माफिया उन्ही अधिकारियो को चुनौती देते हुए रातो रात हरे भरे आम के फालदार पेड़ काट ले गए हालांकि ज़ब वनक्षेत्रधिकारी रुड़की से ज़ब इसकी जानकरी ली गयी तो उनका कहना है की सभी लकड़ी बरामद कर ली गयी है और तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है नियमानुसार जो कानूनी कार्यवाही है वह की जा रही है पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की ज़ब यह पेड़ का कटान होता है और रास्ते से होते हुए कटी लकड़ी भी जाती है उस वक़्त विभाग के अधिकारी कहा रहते है।