बुग्गावाला में भीषण आग: कई घर और ट्रैक्टर जलकर राख
बुग्गावाला, हरिद्वार: 4 अप्रैल 2025 की शाम को बुग्गावाला के बंजारेवाला गांव में भीषण आग लग गई। आग में कई घर और ट्रैक्टर जलकर राख हो गए।
क्या हुआ?
रात करीब 11 बजे, 112 कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बंजारेवाला गांव में भूसे और पशुओं की झोपड़ियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
आग इतनी भीषण थी कि मुसर्रफ, गुलशनवर, इस्तकार, मुकर्रम, जाकिर और रहीस की भूसे की झोपड़ियां और साकिर का एक ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। इसके अलावा, साकिर के एक ट्रैक्टर के टायर, जरीफ का एक ट्रैक्टर आधा और मुकर्रम की सैटिंग का आधा सामान भी जल गया।
थाना पुलिस बल और फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम:
- कांस्टेबल विक्रम सिंह (चेतक)
- एलएफएम सत्यपाल सिंह
- एफएम राजेश
- एफएम विनोद शर्मा
- डीडब्ल्यूआर भवानी सिंह
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।