सददाम हुसैन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सेंट्रल होटल, रुड़की में उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद/डायलॉग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
लैंड जेहाद पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि किसी भी वर्ग या समुदाय को टारगेट करने जैसा कुछ नहीं है। उत्तराखंड शांत प्रदेश है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जे किए जा रहे थे। शासन-प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अब तक 9 हजार एकड़ से अधिक भूमि मुक्त कराई गई है।
ऑपरेशन कालनेमि पर उन्होंने कहा कि देवभूमि की पवित्रता को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका नाम भगवान हनुमान जी की कथा से प्रेरित है, जहां कालनेमि ने हनुमान जी के मार्ग में बाधा डाली थी।
आपदाओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का आपदाओं से गहरा रिश्ता है, लेकिन समय पर प्रतिक्रिया और प्रभावी प्रबंधन से नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आर्मी के जवानों की सराहना की, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा की।
भर्तियों पर सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में अब तक 40 हजार में से 26 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां की गई हैं। युवाओं के धरने पर खुद पहुंचने की बात करते हुए उन्होंने कहा — “मैं युवाओं के हितों के लिए झुकने को ही नहीं, सिर कटाने को भी तैयार हूं।”