सददाम हुसैन। हरिद्वार। ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर मंगलवार को रेकिट एवं प्लान इंडिया के सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हाथों की स्वच्छता न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि परिवार और समाज के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई बीमारियां गंदे हाथों और अस्वच्छ आदतों के कारण फैलती हैं, इसलिए भोजन से पहले और बाद में, तथा शौचालय से आने के बाद हमेशा साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धोना चाहिए। डीएम ने बच्चों को नियमित रूप से नाखून काटने, स्नान करने, साफ कपड़े पहनने और रूमाल रखने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जंक फूड और पैकेज्ड स्नैक्स के बजाय पौष्टिक भोजन ग्रहण करें। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि समाज में स्वच्छता की एक सकारात्मक लहर पैदा हो सके। जिलाधिकारी ने कहा, “जीवन में सबसे जरूरी बात खुश रहना है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी अपनाइए। मेहनत और लगन से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता।” उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने, दिन में दो घंटे खेलने और घर पर नियमित रूप से पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे के स्कूल में मोबाइल लाने पर डीएम ने अभिभावकों को बुलाकर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों पर उचित नियंत्रण रखते हुए उन्हें डिजिटल माध्यमों के दुरुपयोग से बचाएं। प्रतियोगिता में प्रतिभाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में हाथ धोने और स्वच्छता पर आधारित पोस्टर, स्लोगन व क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा वर्मा (प्रथम), आरुषि नेगी (द्वितीय) और अरसी (तृतीय) रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अनमता (प्रथम), चांदनी (द्वितीय) और रिफा (तृतीय) रही, जबकि क्विज़ प्रतियोगिता में विक्रम (प्रथम), प्रियांशी व गरिमा (द्वितीय) और अनमता (तृतीय) रहीं। इन सभी विजेताओं को रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में स्टेट प्रोग्राम मैनेजर सैयद अली नकवी, जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, प्रधानाध्यापक संजय चौहान, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सुधीर उनियाल सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो