सम्पादक – सददाम हुसैन

हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखण्डों और नगर निकाय क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों तथा स्थानीय हस्तशिल्पियों के उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।

सीडीओ ने कहा कि इस पहल से जहां महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा, वहीं आम जनता को भी सस्ते और गुणवत्तापूर्ण स्वदेशी उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत हर पर्व और त्यौहार के अवसर पर ऐसे स्टॉल नियमित रूप से लगाए जा रहे हैं।

दीपावली और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मिशन मैनेजर, परियोजना प्रबंधक (रीप), अधिशासी अधिकारियों तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपयुक्त स्थानों की पहचान कर स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो