सददाम हुसैन।
हरिद्वार। दीपावली के पर्व पर हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने कड़ा कदम उठाया है। नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने निर्देश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य नगर आयुक्त ने भूपतवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां कूड़ा फैला पाया गया। इस पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए स्थानीय सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रानीपुर मोड़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पार्षद राजेश शर्मा और स्थानीय व्यापारियों से सफाई व्यवस्था पर चर्चा की तथा ट्विन डस्टबिन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारी वर्ग को कम्पोस्टेबल कूड़ा बैग उपलब्ध कराए जाएं ताकि प्लास्टिक कचरे पर रोक लग सके।
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने ज्वालापुर और कनखल क्षेत्रों का भी दौरा कर सफाई निरीक्षकों को व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिवाली के दौरान सफाईकर्मियों को पूर्ण क्षमता से कार्य करना होगा और किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति या लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई होगी।