जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र पंजीकरण में न हो विलकम्ब, जिलाधिकारी हरिद्वार।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (IDCC) बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तत्परता से ऑनलाइन जारी किए जाए ।
उन्होंने सभी नगर पालिका,नगर निगम ,जिला पंचायत एवं निजी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से जो भी प्रमाण पत्र निर्गत एवं जो भी करवाई की जाती है तो वह समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निजी चिकित्सालयों से भी उपेक्षा की है कि वो भी अपने संस्थानों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाए ।
उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी स्तर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में किसी प्रकार का कोई गैप एवं भिन्नता नहीं पाई जाए,जो भी गैप एवं भिन्नता है तो उससे तत्काल दुरस्त किया जाए।
उन्होंने महिलाओ के पंजीकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए,तथा उनके जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी तत्परता से निर्गत किए जाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,एएसपी जितेंद्र चौधरी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह,बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला अभिहित अधिकारी महिमा नंद जोशी,फूड सेफ्टी ऑफिसर दिलीप जैन,योगेन्द्र पांडे, कपिल देव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरिद्वार डॉ गंभीर तालियान, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी रुड़की डॉ एके श्रीवास्तव,डीएसओ तेजबल सिंह,महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।