ओडिशा के बालासोर जिले हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों आत्मा की शांति लिए किया हवन
ओडिशा के बालासोर जिले में बीते शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों के लिए यज्ञ हवन कर रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रविदासाचार्य पीठ के साथ जुड़े भरी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ओर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सुरेश राठौर ने कहा की रेल दुर्घटना में मारे गए दिवंगत आत्माओ के लिए शांति पाठ किया। उन्होंने कहा की भारत सरकार इस पर बहुत संवेदनशील है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतकों की आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की ओर घायलों के बचाओ के राहत कार्य चला गया। उन्होंने कहा की भारत सरकार के द्वारा जो कदम उठाए जा रहे सराहनीय लेकिन कांग्रेस के द्वारा जो राजनीति की जा रही हैं उसकी घोर निंदा करता हूं यह शर्मसार करने वाली बात है कि जब कोई दुखद घटनाएं होती हैं तो उस समय सब को मिलकर साथ देना चाहिए।भारत के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री ने अपनी ओर से खेद प्रकट किया हैं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए सरकार ने सभी तरह की जांच के आदेश दे दिए हैं और निश्चित रूप से जो दोषी लोग होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की जो लोग घटना में मारे गए उनके परिजनों को ₹200000 का मुआवजा और जो लोग घायल हुए है उनको 50,000 का मुआवजा दिया जाएगा।