बारिश से उफान पर आया नाला तेज बहाव में आठ दुकानें और घर गिरे

बारिश से उफान पर आया नाला तेज बहाव में आठ दुकानें और घर गिरे

लोगों में दहशत देहरादून में देर रात भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, नाले भी उफान पर आ गए। शांति विहार व सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आए पानी के तेज बहाव से चार दुकानें व चार मकान ध्वस्त हो गए हैं।वहीं, तिलक रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए गए स्कूल की दीवार गिर गई।

पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते दुकान व मकान खाली करा लिए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर, नाले का बहाव देख लोगों में दहशत का माहौल है। सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य के दौरान नाले के बहाव को सुचारू करने के लिए नाले में गिरे मलबे को हटाया गया। साथ ही आस-पास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुए सतर्क किया गया।उधर, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शहर में कई जगह सड़कों पर हुए गड्ढों में बारिश से हो रहे जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो