जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
राकेश वालिया अध्यक्ष और अनिल बिष्ट बने महामंत्री।
हरिद्वार, 19 जुलाई। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में राकेश वालिया अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री, मुमताज आलम खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुनव्वर कुरैशी उपाध्यक्ष, मनोज कश्यप कोषाध्यक्ष, नीरज छाछर सचिव, सनोज कश्यप सचिव, केशव चैहान तथा सददाम हुसैन संगठन मंत्री, नौशाल अली प्रचार मंत्री, कमल अग्रवाल प्रवक्ता चुने गए। साथ ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को संरक्षक नियुक्त किया।
कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित आमसभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि संगठन की एकता हमें अपने कार्य क्षेत्र में मजबूती से कार्य करने की ताकत प्रदान करती है। जिसके बलबूते हम निर्भीक होकर अपने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्यों को करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस तेजी के साथ पत्रकारिता का परिवेश बदल रहा है। पत्रकारिता आधुनिकता की ओर बढ़ रही है। सभी उसके साथ चलना होगा। संगठन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पद की गरिमा का सम्मान करते पत्रकार हितों के लिए कार्य करेंगे। बैठक का संचालन कर रहे नवनियुक्त महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि पत्रकारिता देश का चैथा स्तंभ है और इसकी गरिमा को बनाना पत्रकारों के हाथ में है। हम जैसे कार्य करेंगे, इस स्तंभ की वैसी ही गरिमा बनेगी। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में एकजुटता बहुत जरूरी है। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी लेखनी की ताकत से समाज की समस्याओं को, सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही देश के चैथे स्तंभ की गरिमा को बना पाने में सक्षम रहेंगे। नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज आलम खान ने कहा कि दूसरों की सोच पर ना चलकर हमें सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिए जिसके लिए एकता जरूरी है। और उस एकता को बनाए रखने के लिए संगठन जरूरी है। इसलिए संगठन के साथ रहकर कार्य करने में हमारे सामने आने वाली कठिन राह भी आसान हो जाएगी। इस अवसर पर बैठक में केशव चैहान, नितिन शर्मा, अनिल बिष्ट, नीरज छाछर, कमल अग्रवाल, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अभिषेक चैहान, रूद्र वालिया, मनव्वर कुरेशी, नौशाद खान, गौरव, नवीन, मुस्कान, सददाम हुसैन, राकेश वर्मा, मोहन राजा, हिमांशु मुस्कान नेगी,प्रदीप शर्मा, नवीन अग्रवाल, वालिया, सोनू कुमार आदि सहित कई सदस्य मौजूद रहे।