महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार का अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल जारी।
रोशनाबाद 6 जून हरिद्वार।
जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां से निरस्त की गई नियुक्ति को बहाल करने की मांगो पर अड़े कर्मचारी महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार के कर्मचारी महासंघ सहकारी अध्यक्ष भूमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां के कार्यालय से पत्रांक 1496 -99 शिकायत जांच तेजपुर 2022-23 दिनांक 20 जुलाई 2022 के द्वारा तेजपुर साधन सहकारी समितियां के कर्मचारी एवं पत्रांक 4888/90 मेहवड़ खुर्द साधन से समिति लिमिटेड की नियुक्तियों को निरस्त करने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उसके उपरांत कार्यालय से पत्रांक 1512-15 शिकायत जांच चुड़ियाला 2021-22, दिनांक 20 जुलाई 2022 को पुन: चुड़ियाला साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों की नियुक्तियों को फर्जी बताकर उनकी भी नौकरियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद संघ ने प्रार्थना की थी की नियुक्तियों को मानवीय आधार पर निरस्त न किया जाए। लेकिन उनके निवेदन को स्वीकार नहीं किया गया और पुनः पत्रांक 2471- 72 शिकायत चुड़ियाला समिति 2022 23 दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को आदेश दिया कि यह सभी नियुक्तियां पूर्णता अवैधानिक है, इसे निरस्त किया जाना आवश्यक है। इसके फल स्वरुप हमारे सभी कर्मचारियों की नियुक्तियां निरस्त की गई। उन्होंने कहा बार-बार कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र देकर निरस्त की गई नियुक्तियों को पुनः बहाल करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर सभी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है । मांगे पूरी होने तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
गौरतलब है कि मांगों को लेकर महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद, हरिद्वार के कर्मचारियों की हड़ताल विकास भवन, रोशनाबाद परिसर में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इस मौके पर महामंत्री सुखपाल सैनी ने बताया कि जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां की ओर से दिनांक 20 जुलाई 2022 को तेजपुर साधन सहकारी समिति, मेहवड़ खुर्द साधन सह समिति को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। चुड़ियाला साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों की नियुक्ति को फर्जी बताकर निरस्त किया गया है। कर्मचारियों ने लगातार विरोध भी किया। लेकिन कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया। इसके बाद बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड गिद्धाबाली की नीतियों को निरस्त करने के संबंध में आदेश जारी किए गए इसके चलते सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो चुका है। कर्मचारियों ने 2 जून को प्रार्थना पत्र देकर नियुक्ति निरस्त करने के आदेश को वापस लेने के लिए 3 दिन का समय दिया था। लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है।
महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार इसकी घोर निंदा करता है। हड़ताल करने वालों में विनय सिंह चौहान, विजयपाल चौहान, जय कुमार, चरण सिंह, गोपाल सिंह, श्याम कुमार, मदनलाल, सुदेश कुमार सैनी, नरेश कुमार, सूरजभान एवं प्रतिनियुक्ति कर्मचारी लक्ष्मी दत्त पंत, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, एहसान अली, प्रदीप कुमार, प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, अतुल यादव शिवकुमार उमेश कुमार अभिषेक चौधरी नरेंद्र कुमार, अजय पाल,ओमकार नीरज कुमार, अनिल कुमार, विश्वनाथ सैनी, विपिन चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।