हरिद्वार में डीएम से की हाईवे और शहर की सड़क के गड्ढों को भरने की मांग
महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर हाईवे के रखरखाव को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सप्तऋषि से सिंहद्वार के बीच हाईवे और सर्विस रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। टोल टैक्स देने के बाद भी वाहन चालक गड्ढों से भरी सड़क से गुजर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से हाईवे और शहर की अंदरूनी सड़क के गड्ढे भरने के लिए प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।
सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को ईमेल पर भेजे पत्र में कहा कि हाईवे और शहर की सड़कों का पैचवर्क होना जरूरी है। सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
ज्ञापन भेजने वालों में उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पवन पांडेय, हरीश भट्ट, शिवेश महेश्वरी, अनिल कुमार, पंकज माटा, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, जिला मंत्री रवि बांगा आदि शामिल हैं।