चकराता है कांग्रेस का गढ़ पीएम मोदी के अंदाज में सीएम का जौनसार को साधने का सीधा प्रयास
जौनसार का केंद्र बिंदु चकराता विधानसभा सीट है। उत्तराखंड के गठन के बाद से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह यहां से लगातार पांचवीं बार विधायक है। कालसी में जनसभा के दौरान अनोखे अंदाज में पुष्कर सिंह धामी ने जौनसार की जनता से भावात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास किया।
न मुझे किसी ने भेजा है, न मैं यहां आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान आज भी सभी के जेहन में ताजा है। कालसी में जनसभा के दौरान इसी अंदाज में पुष्कर सिंह धामी ने जौनसार की जनता से भावात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास किया। कोई बड़ी घोषणा नहीं, किसी पर भी राजनीतिक प्रहार नहीं, बस मां यमुना, जौनसार की संस्कृति, विकास और युवाओं को स्वरोजगार जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री का भाषण केंद्रित रहा। मुख्यमंत्री ने जब कहा कि मां यमुना ने मुझे बुलाया…तो रामलीला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और जिंदाबाद के नारों से गूंज पड़ा।
जौनसार का केंद्र बिंदु चकराता विधानसभा सीट है। उत्तराखंड के गठन के बाद से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह यहां से लगातार पांचवीं बार विधायक है। अविभाजित उत्तरप्रदेश के दौर में उनके पिता गुलाब सिंह ने भी विधायक के तौर पर आठ बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।