अब टूटेगा नही राज्य नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल व प्रशासनिक भवन का ढांचा शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट
राज्य नर्सिंग कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन और हॉस्टल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने शुरू किया था। दोनों भवन का ढांचा तैयार हो चुका है, लेकिन 2017 में नियोजन विभाग ने निर्माण कार्य का ऑडिट किया था। जिसमें काम मानकों के अनुसार नहीं पाया गया।
राज्य नर्सिंग कॉलेज देहरादून में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन और हॉस्टल का ढांचा तोड़ा नहीं जाएगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सिंचाई शोध संस्थान (आईआरआई) रुड़की ने शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। पिछले पांच साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही दोबारा से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
2016 में चंदरनगर स्थित राज्य नर्सिंग कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन और हॉस्टल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने शुरू किया था। दोनों भवन का ढांचा तैयार हो चुका है, लेकिन 2017 में नियोजन विभाग ने निर्माण कार्य का ऑडिट किया था। जिसमें काम मानकों के अनुसार नहीं पाया गया। इस पर शासन ने कार्यदायी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को नोटिस जारी किया था। तब तक प्रशासनिक व हॉस्टल का काम बंद पड़ा है। पांच साल में निर्माण के नाम पर एक ईंट नहीं लगी।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने आईआईटी रुड़की से निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच कराने का निर्णय लिया था। लेकिन आईआईटी ने जांच के लिए 40 लाख रुपये मांगे थे। इस पर विभाग ने हाथ खड़े कर दिए। दोबारा से विभाग ने केंद्र सरकार की संस्था सिंचाई शोध संस्थान रुड़की से प्रशासनिक व हॉस्टल के निर्माण कार्य की जांच कराई। इसकी रिपोर्ट संस्थान ने शासन को सौंप दी है।