देहरादून में जुटे सभी निर्माण क्षेत्र से जुड़े निवेशक सीएम धामी ने कहा – हर क्षेत्र में होगा फायदा
सीएम धामी ने कहा कि निर्माण का सम्बंध प्रत्येक क्षेत्र से है। खासकर पर्यटन और होटल इंडस्ट्री का विकास तेजी से हो रहा है। आने वाले समय में पर्यटन और तेजी से बढ़ेगा तो होटल इंडस्ट्री में बूम आएगा।
देहरादून में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर निर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए निवेशकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में निवेशक बैठक में शामिल हुए। निवेशकों ने कहा, सरकार का प्रयास सराहनीय है। इससे निवेशकों को उपयुक्त माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि समिट से सिंगल विंडो सिस्टम प्रभावी होगा और समस्याओं में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई नीतियों में बदलाव किया है। जिन नियम और कानूनों का प्रयोग नहीं हो रहा था, उनको समाप्त करने का काम सरकार कर रही है। निवेश के क्षेत्र में जो भी समस्याएं आएंगी उनको 100 फीसदी निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना होगा।