थानों के मालखानों में रखे 2000 के नोट बैंक में कराए गए जमा अलग अलग खाते में डाले गए लगभग 1.03 करोड़
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बैंक से बदलने और जमा करने के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि घोषित की थी। इसके लिए आम जनता लगातार इन नोटों को जमा करा रही थी। मगर, पुलिस थानों की ओर किसी का ध्यान नहीं था।
जिले विभिन्न थानों के मालखानों में रखे सभी 2000 के नोट पुलिस ने बैंक में जमा करा दिए हैं। अंतिम दिन तक यह रकम 1.03 करोड़ रुपये थी। यह रकम विभिन्न मुकदमो से संबंधित थी, जिसे निस्तारण के बाद वापस किया जाएगा। पुलिस के इस कदम से यह रकम बेकार होने से बच गई।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बैंक से बदलने और जमा करने के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि घोषित की थी। इसके लिए आम जनता लगातार इन नोटों को जमा करा रही थी। मगर, पुलिस थानों की ओर किसी का ध्यान नहीं था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यदि तारीख निकल जाती तो यह रकम किसी के काम की न रहती। ऐसे में पिछले दिनों विधि विभाग से मंत्रणा करने के बाद एक अलग से खाता खुलवाया गया। इस खाते में यह रकम जमा कराई गई है।