हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस द्वारा 85 वर्षीय वृद्ध महिला से 5 लाख रंगदरी मांगने, जान से मारने की धमकी व मारपीट के आरोप मे कोंग्रेसी पार्षद पुत्र नवाज अब्बासी, दस्तावेज लेखक गुलबहार कुरैशी व नदीम अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली मे पूर्व मे भी कई मुकदमे दर्ज है। वही, ज्वालापुर पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के कोटरवान निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि बीते माह पहले उसके द्वारा कोटरवान मे एक मकान खरीदा था। मकान कब्जाने की नियत से ब्लैकमेलर गिरोह के सदस्य नदीम अली पुत्र तहसीन निवासी मोहल्ला कोटरवान, दलाल नवाज़ अब्बासी पुत्र जफर अब्बासी निवासी राम रहीम कॉलोनी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर व खुद को वकील बताने वाला दस्तावेज लेखक गुलबहार कुरैशी पुत्र कमरुद्दीन कुरैशी निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर महिला के मकान की लगातार झूठी शिकायते कर रहे है। महिला ने ज़ब से मकान ख़रीदा है तभी से तीनो आरोपी प्रार्थीया को डरा धमका कर पांच लाख की मांग कर रहे है। महिला ने आरोप लगाया कि ज़ब उसने उनको पैसे देने से मना किया तो उन्होंने महिला को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से सिविल कोर्ट मे मुकदमा दायर कर दिया। जिसके बाद बीते 25 फ़रवरी को रात 8 बजे उक्त आरोपी नदीम, गुलबहार व नवाज़ महिला के घर घुस आए और जान का भय दिखाकर पांच लाख रूपए मांग करने लगे। जिसके बाद महिला ने ज्वालापुर पुलिस को शिकायत की। शिकायत न दर्ज होने के बाद महिला द्वारा कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। वही, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला की शिकायत पर नदीम, गुलबहार व नवाज के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।