सिडकुल पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बहादराबाद 12 अक्टूबर हरिद्वार
सिडकुल पुलिस ने रावली महदूद गाँव से तेजपाल पुत्र फोनी सिंह को 60 आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब बेचते हुए गुरफ़्तार किया जिसके पास से पुलिस को 42 पव्वा अवैध देशी शराब भी बरामद की l
एक अन्य मामले में पुलिस ने रावली महदूद गाँव से ही एक सटोरिए मोनी पुत्र जगपाल को 2620/ रुपए सहित सट्टे कि खाईबादी करते हुए गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पेन, गत्ता, पर्ची बरामद की गई l
वहीं रावली महदूद से ही बीरेंद्र पुत्र विवेकानंद, निवासी चौहान मार्किट रावली महदूद एवं राजू कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह, सोहेल पुत्र शराफत अली, निवासी रतनपुर को को आपस में झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने में गिरफ्तार किया गया l थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आज सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है l
सिडकुल पुलिस द्वारा शराब तस्कर/सट्टोरिया/ वारंटी / शान्ति भंग करने करने वाले को अलग-2 स्थान से किया गिरफ्तार
दिनांक 11.10.2023 को सिडकुल पुलिस द्वारा अलग-2 टीमो द्वारा अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर थाना सिडकुल द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*1-गिरफ्तार अभियुक्त मु0 555/2023 धारा 60 अबकारी अधिनियम (शराब तस्कर )* तेजपाल पुत्र फोनी सिंह निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र-28-
*बरामदगी 42 पच्ये देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज*
*2-गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 556/2023 धारा 13 जी एक्ट ( सट्टोरिया)*
मोनी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
बरामदगी सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता व नगदी 2620रुपये
*3-गिरफ्तार वांरटी सम्बन्धित बाद संख्या 1505/2022 धारा 60 आवकारी* अधिनियम सोनी पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल, हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
*शान्ति भंग की धारा (151 सीआरपीसी) में गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-बीरेन्द्र पुत्र विवेकानन्द निवासी चौहान मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल 2- राजू कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी रतनपीर मु0नगर उ0प्र0
3- सोहेल पुत्र शराफत अली निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 चन्द्रमोहन
2- हे0का0 सुनील सैनी
3- का 815विक्रम सिंह
4- कानि0 533 सुनील तोमर
5- कानि0 274 पवन कुमार