जनपद स्तरीय खेल बालक / बालिकाओ जूडो की प्रतियोगितायें आयोजित।

 

महाकुम्भ-2023 के अष्टम दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है। जिसमे अण्डर 14, 17 एवं 19 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में जूडो की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।

अण्डर-14, बालक आयु वर्ग में आयोजित अण्डर 45 कि0ग्रा0 में नितिन प्रथम, अनिकेत द्वितीय, लकी रावत तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 50 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय एवं अजिंक्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 55 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सुमित सिंह रावत प्रथम, रूद्रांश द्वितीय एवं दिपांश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-60 कि0ग्रा0 में आदर्श नेगी प्रथम, सचिन शर्मा द्वितीय, आनिम सिंह एवं नितिन तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर-66 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सागर बिष्ट प्रथम एवं अंकुर सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर 19 बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-66 कि0ग्रा0 में मोन्टी प्रथम, आर्यन सिंह द्वितीय एवं हिमांशु गुर्जर, ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग अण्डर-81 कि0ग्रा0 में मेघ रावत प्रथम एवं अरूण कुमार शाह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर-90 कि0ग्रा0 में अर्पित त्रिवेदी प्रथम एवं लक्ष्य ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर-17, बालिका आयु वर्ग में आयोजित अण्डर 48 कि0ग्रा0 में तनु प्रथम, ईशा रावत द्वितीय, शिवांगी नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। अण्डर 50 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय एवं अजिंक्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर -19 बालिका आयु वर्ग में भार वर्ग अण्डर -78 कि0ग्रा0 में कु0 नीलम एवं भार वर्ग 78 से अधिक में कु0 अनुष्का ने जनपद पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 


जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप वितरित किये गये।

आज सम्पादित कार्यक्रम में श्रीमती शाबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, प्रदीप कुमार, उप क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, कर्णपाल, सुमित, समीर खेल प्रशिक्षक एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो