- 6 वर्ष से लापता युवक के परिवार के लिये देवदूत बनी सिडकुल पुलिस,
- रोशनाबाद 1 दिसम्बर हरिद्वार।। पिछले 6 वर्षों से इंतजार कर रहा परिवार पहुँचा हरिद्वार सिडकुल पुलिस न बेटे को तलाश कर परिजन के किया सुपुर्द बेटे को वापस पाकर रोते-बिलखते परिवार ने हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद वर्ष 2017 में बिलौली बाजार सीतापुर निवासी अंकेश अपने घर पर यह बताकर निकला था कि वह हरिद्वार कंपनी में काम करने जा रहा है। घर से निकलने के बाद अंकेश ने अपने परिजनों के साथ बातचीत करनी बंद कर दी और अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया। अंकेश से किसी प्रकार से सम्पर्क न होने पर परिजनों इस संबंध में अपनी स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई लेकिन किसी भी प्रकार की सकारात्मक सूचना न मिलने पर परिजनों ने मदद की आस में हरिद्वार का रुख किया।
- इस सम्बन्ध में जानकारी मिलने पर थाना सिड़कुल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तलाश शुरु की और विभिन्न माध्यम से प्रयास कर गुमशुदा युवक को आखिरकार नवोदय नगर सिडकुल से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की।
- युवक की सकुशल बरामदगी पर भावुक परिजनों ने भीगी पलकों के साथ सकारात्मक सहयोग एवं बेटे की तलाश के लिए हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।
- पुलिस टीम
SO सिड़कुल मनोहर भंडारी, Ad.SI संजय चौहान, C. सुरेन्द्र राणा