• दुकान के शटर का ताला तोड़ नगदी व किराने का माल पर हाथ साफ करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

  • रूड़की 12 दिसम्बर हरिद्वार।

  • दुकान के शटर का ताला तोड़ नगदी व किराने का माल पर हाथ साफ करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार चोरों तक पहुंचने के लिए लगभग 200-250 सीसीटीवी कंगाले गए अमित पुत्र बृजपाल नि० शेरपुर रूडकी हरिद्वार ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि 11 नवम्बर की रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान से नकदी व किराना का काफी सामान चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर ले अभियोग पंजीकृत किया गया।

  • घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो उक्त घटना में एक सेन्ट्रो कार का होना प्रकाश में आया। इसी कम में लगभग 200-250 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। लगातार गाडी का पीछा किया गया।

  • इस तरह की घटना के बारे में आसपास के जनपदों व उत्तर प्रदेश के लगे थानों में भी जानकारी प्राप्त की गयी तो इस तरह की घटना में कुछ चोरों का नाम प्रकाश में आया। इसी कम में लगातार पुलिस टीमों द्वारा उक्त माल मुल्जिमान का पता करने की कोशिश की जाने लगी। एक टीम को जनपद सहारनपुर आदि स्थानों में भेजकर उक्त चोरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

  • सुरागरसी पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 11.12.2023 को घटना में शामिल एक अभियुक्त को चोरी के कुछ सामान के साथ धर दबोचा जिससे गहनता से पूछताछ करने पर उक्त घटना में हाथ होना स्वीकारते हुए अन्य तीन व्यक्तियों की जानकारी दी।

  • अभियुक्त की निशांदेही पर कुतुबेशर सेअभियुक्त अफजल के पास से चोरी गया कुछ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ करने पर जनपद सहारनपुर,जनपद मुज्जफरनगर, जनपद बिजनौर आदि स्थानों पर अभियोग पंजीकृत होना व मुकदमा में जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

  • अभियुक्त

  •  मौहम्मद हैदर पुत्र हसन नि० खालापार मु०नगर उ०प्र० हाल निवासी बन्दा रोड माही ग्रान रूडकी हरिद्वार,2- अफजल पुत्र इरशाद नि० कच्चा बाशठ फुटा थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर

  • बरामदगी माल14 कॉलगेट के बाक्स ।14 सैव्लॉन कम्पनी के साबुन06 सरसों के 05 लीटर का डिब्बा01 कट्टा चीनी 45 किला04 कटटे चावल 30-30 किलो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो