• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा गोलीकांड की घटना व बैंक लूट का प्लान कर रहे आरोपियों को भेजा जेल।

  • दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश, दबोचे 02 हत्यारोपी बच्चा जेल में मिले तीन दोस्तों “उज्जवल, आदेश व साकिब” ने एसबीआई बैंक लूट की बनाई थी योजना एक दुष्कर्म तो बाकी के 02 हत्या के मामले में बच्चा जेल में थे निरुद्ध सुधार के लिए भेजा था जेल, आजकल जमानत पर थे बाहर

  • गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने से गुस्साए आरोपी उज्ज्वल ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को उतारा मौत के घाट।

  • मृतक के फोन से ही किया था म्रतक के भाई को फोन

  • एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ₹2500 रुपुए के ईनाम की घोषणा।

  • लापता युवक साकिब का शव जंगल में मिलने पर मृतक के भाई मौहम्मद आलम निवासी लण्ढौरा मंगलौर की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर नामजद अभियुक्त उज्जवल व आदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे

  • पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एंव आवश्यक संसाधनों की सहायता से आज दिनांक 14.12.2023 को आसफ नगर से दोनों नामजद अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे इत्यादि बरामद किए।

  • अभियुक्तगण बेहद शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

  • अभियुक्त उज्जवल व आदेश वर्तमान समय में नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे।अभियुक्तो द्वारा मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई थी। दिनांक 25-11-23 को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखें गन्ने से साइड लगाकर अभियुक्तों द्वारा नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त संबंध में मृतक नेत्रपाल के पुत्र द्वारा अंतर्गत धारा 302 आईपीसी में दिनांक 26.11.23 को अभियोग पंजीकृत कराया था।

  • हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने पर के कारण अभियुक्त उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की। उन्हे डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे।

  • पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एस0बी0आई बैंक को लूट करने कि योजना बनायी।

  •  अभियुक्त1- उज्जवल पुत्र सर्वेन्द्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार 2- आदेश पुत्र रुपचन्द निवासी नगला ईमरती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

  • बरामद माल1- एक तमंचा 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस आदेश से बरामद 2- तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व खोका कारतूस उज्जवल से बरामद 3- बैंक लूटने के लिए खरीदा गया अन्य सामान

  • आपराधिक इतिहास आदेश1- मु0अ0सं0 175/2019 धारा 302 आईपीसी थाना कलियर2- मु0अ0सं0 1073/2023 धारा 302 आईपीसी कोतवाली मंगलौर 3- मु0अ0सं0 1164/2023 धारा 302 आईपीसी कोतवाली मंगलौर

  • आपराधिक इतिहास उज्ज्वल1- मु0अ0सं0 71/2020 धारा 307/342/436 आईपीसी2- मु0अ0सं0 1073/2023 धारा 302 आईपीसी थाना मंगलौर 3- मु0अ0सं0 1164/2023 धारा 302 आईपीसी थाना मंगलौर

  • पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, हाकम सिंह, रघुवीर सिंह, दिलवर सिंह नेगी, हे०का० सुरेश रमौला, अशोक कुमार, कां0 अरुण, राजेश देवरानी, दिनेश शर्मा, विनोद बडथ्वाल, अरविन्द बडथ्वाल, मनीष, कपिल, राहुल नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो