• रानीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी घर का ताला तोड़ लोहे के पाईप चोरी करता एक गिरफ्तार, गौकशी करते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक फरार, रानीपुर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के दो शातिर चोर 5 मोटर साईकिले के साथ गिरफ्तार।

  • रोशनाबाद 3 जनवरी हरिद्वार।बीती रात रानीपुर पुलिस ने सेक्टर 5 बी. के मकान नं 249 में ताला तोड़ कर लोहे के पाईप चोरी करते दीपांशु चौहान पुत्र हरेंद्र चौहान, निवासी गरम सेत वाल जिला बलिया हाल निवासी विष्णुलोक कॉलोनी को चोरी के 15 लोहे के पाइपो के साथ गिरफ्तार किया है, दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है l

  •  

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गौकशी पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दादूपुर कब्रिस्तान के पास दो व्यक्ति गौकशी कर रहे हैं।उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त मौ0 मरगूब पुत्र मौ0 शफी निवासी सलेमपुर को धर दबोचा। अभियुक्त मरगूब के कब्जे गौकशी के उपकरण बरामद किये गये।एक अभियुक्त फैजान उर्फ बिल्ली पुत्र इकबाल नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

  • कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव निवासी दिलशाद द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा धारा 380 व तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध मे धारा 379 मुकदमा दर्ज कराया गया था।

  • वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए lजिसके क्रम में वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर शिवालिक नगर चौक से दो अभियुक्तों दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी नूरी जमा मस्जिद के पास गरम दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर व आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादूपुर गोविंदपुर को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने रानीपुर, सिडकुल व बहादराबाद क्षेत्रों से अन्य 04 बाइक चोरी करना बताया जिनको उनकी निशांदेही पर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी व 41/102 द0प्र0सं0 की बढ़ोतरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो