-
जनपद में बिक रहे चाइनीज मांझे पर लगे रोक।
-
चाइनीज माजे से होने वाली घटनाओं का हम अंदाज भी नही लगा पाते प्रतिवर्ष पतंग बाजी में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज माँजे से काफी दुर्घटनाएं होती है जिसमें काफी लोगों की जान भी जा चुकी है वही घायलों की तो कोई गिनती ही नहीं है इस चाइनीज माँझे के कारण काफी मात्रा में पक्षी भी अपनी जान गंवा चुके हैं और सड़क पर चलते समय वाहन चलाते समय चाइनीज मांझा न जाने कितने लोगों की गर्दन में फंसने का भय भी बना रहता है।
-
जबकि उत्तराखंड सरकार ने इस चाइनीज़ माँझे की बिक्री पर पूण तय प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके भी जनपद में चाइनीज़ मांझा खुले आम बिक रहा है
-
विगत कई वर्षों से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद इस चाइनीज मांझा के खिलाफ आवाज उठाता आ रहा है और इस पर रोक लगाने पर भी प्रशासन से आग्रह करता आ रहा है।चाइनीज़ माँझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए और इसकी बिक्री के स्रोत का पता लगाकर उन लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें। और किसी भी क्षेत्र में इस चाइनीज माँझे के कारण दुर्घटना होने पर उसे क्षेत्र के जिम्मेदार विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाये।