- सट्टा खाईबाडी के दो आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।आदेश के पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए 02आरोपियों को थाना क्षेत्र से सट्टा सामग्री व नगद ₹4330/ के साथ पकडा गया।
- जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।आरोपी
1-शुभम कुमार पुत्र अवतार सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
2-शाहनवाज पुत्र शहीत निवासी मोहल्ला झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।