• भारतीय किसान क्रांति की मीटिंग प्रशासनिक भवन रुड़की पर कर कई मुद्दों पर की चर्चा।

  • वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट/ राजेश कौशिक के साथ।

  •  भारतीय किसान क्रांति की एक मासिक मीटिंग का आयोजन प्रशासनिक भवन रुड़की में किया गया। मीटिंग में अध्यक्षता मुकेश काबोज ने कि वह संचालन आशीष सैनी ने किया मीटिंग में मुख्य रूप से विद्युत विभाग में बढ़ता हुआ उत्पीड़न के खिलाफ किसानों में एक जुट होकर यह तय किया गया के विद्युत विभाग के अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर व अधिकारियों को बंदी बनाकर इन दफ्तरों पर तालाबंदी कर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिस तरह हाल ही में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है विद्युत विभाग हिटलर गर्दी दिखाते हुए किसानों के ट्यूबवेल के कनेक्शन काट रहे हैं जो किसी भी कीमत पर संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगे जल्दी ही ऊर्जा भवन देहरादून किसान क्रांति अधिकारियों का घिराव करेगी जिस तरह बिजली मीटर कंपनी द्वारा ही उसमें धांधली की है और उसकी वजह से बिजली के बिल अधिक आ रहे हैं इसकी किसी जांच एजेंसी से जांच कराई जाना अति आवश्यक है और पहले वाले मीटर ही लगाए जाएं वह जनता को आसानी दी जाए।12/02/2024 में दिन सोमवार 11:00 बजे एसी बिजली बोर्ड का घिराव करके इन सारी समस्याओं को अवगत कराया जाएगा ।शासन प्रशासन को मीटिंग में विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों को किसान व आम जनता में बढ़ता भारी रोस अवगत करा दिया है बिजली अधिकारियों को चेतावनी किसानों पर झूठे मुकदमे लगाने का प्रयास न करें विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारि बिना सूचना दिए किसी भी किसान के ट्यूबवेल का कनेक्शन काटने पर कोई विवाद होता है तो उसकी जिम्मेदार विद्युत विभाग व कर्मचारी व अधिकारी की होंगे मीटिंग में भारतीय किसान क्रांति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कुर्बान सुभाष तोमर, आशीष चौहान प्रदेश अध्यक्ष, फुकरे आलम साहब, किश्वर जहां, नसीम खातून, कदम सिंह, परवेज, अनूप सिंह सैनी , रविंद्र सैनी, मोहम्मद, दानिश, आमिर, प्रमोद नौटियाल, हिमांशु सैनी, मनोज कंडवाल, पहल सिंह कश्यप, अखिलेश सिंह, विकास कंबोज, मांगेराम कंबोज, रोहित कश्यप, वाजिद खान, राव खतीब आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो