-
बहला फुसलाकर ले गया युवती के साथ फिर किया दुष्कर्म।
-
रोशनाबाद 4 फरवरी हरिद्वार।
-
दिनांक 30.01.2024 को साहबान पुत्र इदरीश निवासी रोशनाबाद ने अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। तलाश के दौरान पुलिस टीम ने दबिश देकर गुमशुदा युवती तथा अपहरणकर्ता गुलबहार उर्फ गुल्लू तक पहुंची।
-
पूछ-ताछ में सामने आया कि गुलबहार युवती को जबरदस्ती डरा धमकाकर अपने साथ आंध्र प्रदेश ले गया जहां उसने जबरदस्ती युवती के साथ अवैध संबंध बनाएं।
-
प्राप्त जानकारी के आधार पर गुमशुदगी को मुकदमा अपराध संख्या 56 /2024 में धारा 365/ 376 आईपीसी में बदला गया व अपहरणकर्ता को नियमानुसार हिरासत में लिया गया। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
-
आरोपीगुलबहार उर्फ गुल्लू पुत्र इनाम साबिर निवासी हजाराग्रांट थाना सिडकुल
-
दर्ज अभियोगमु0अ0सं0 56/24 धारा 365 /376 आईपीसी
