चरस के साथ 02 तस्करो को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट / राजेश कोशिक के साथ।
रोशनाबाद 8 फरवरी हरिद्वार।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनाक 07/02/24 को थाना क्षेत्र में केविन केयर काले गेट के पास रोशनाबाद में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे 02 मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को घेर घोट कर पकड़ा।
दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो संदिग्ध रामवीर शर्मा के पास से कुल 2 किलो 600 ग्राम गांजा व अन्य संदिग्ध लोकेंद्र सिंह के पास से कुल 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर दोनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना सिड़कुल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
नशा तस्करी के आरोपी लोकेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट आदि में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी रामवीर शर्मा के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
आरोपी
1-लोकेंद्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी लाडनपुर हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।
2-रामवीर शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा ग्राम पीपली जट हीमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।