राजकीय इंटर कॉलेज सैलेमपुर इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को विदाई सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि आफाक।

 

वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट /  राजेश कौसिक के साथ।

 

फर्स्ट में फर्स्ट आने की उम्मीद जताकर सुभकामनाएं दी और कहा कि पढ़ाई के समय यदि किसी गुरुजन ने आपको डाट या फटकार लगाई हो या मारपीट की है तो वह कॉलेज में अनुसासन बनाने हेतु व आपको गलत दिशा से हटाकर आपकी भलाई के लिए किया होगा आप सभी बच्चे अपने गुरुजनों से जाने अंजाने में हुई शरारतों भूल एव गलतियों से क्षमा याचना करें के सुभकामनाये ले कर जाइए क्योंकि गुरु के दिल से निकली हुई दुआ आपके ज्यादा उज्ज्वल करेगी राव आफाक अली एक शेर कहा गुरु गोविंद दोऊ खड़े कई परकाके लागू पाए बलिहारी गुरु आपने गोविंद देव बताए राव आफाक अली व एडवोकेट राव फरमान अली सभी एक सो अद्दारह बच्चो को कई प्रकार के फलाहार मिस्ठान पेन आदि वितरित किए इस अवसर पर मिस्टर फेयर वेल सलमान व मिस फेयर वेल जेडीए

जका एवम कुमारी आंचल निकिता नर्गिस को ताज मिस फेयरवेल ताज पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुरेश चन्द्र दिवेदी जी को भी नर्गिस व इलमा तथा राव फरमान अली के साथ विभिन्न पुरुस्कार देकर सम्मानित किया प्रोग्राम का संचालन राजेश कुमार सैनी बिजेंद्र सैनी तथा एन सी सी ऑफिसर वासुदेव मलासी जी प्रधान पुत्र मोहित पाटिल तथा एच के राठौर जी शिव प्रसाद कुशवाह मेम नीरू शिव कुमार पाल राजेंद्र सैनी गोरेस कुमार राजकुमार वर्मा शशि मैडम सुभाष यादव बी आर पटेल शांति देवी फलक नाज आदि गुरू जनों एवम अभिभावकों ने भी बच्चो उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो