सिडकुल पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट/ राजेश कौसिक के साथ।

 

थाना सिडकुल पर पीड़ित विक्रम सिंह H.R. एग्जीक्यूटिव मैनेजर हिंदुस्तान युनिलीवर ने लिखित तहरीर देकर अज्ञात के द्वारा दिनांक 27/01/2024 को हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी में अज्ञात चोरों द्वारा कंपनी से 5 लाख रुपए के सोलर पैनल वायर चोरी कर ले जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की थी तहरीर के आधार पर उप निरीक्षक प्रकाश चंद द्वारा की जा रही है। घटना का तत्काल अनावरण के लिए थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के निर्देशन में उप निरीक्षक संदीप चौहान व कांस्टेबल ललित बोरा व कांस्टेबल गजेंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर कड़ी सुराग रस्सी पता रशी कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कल दिनांक 15 /02 /2024 को उपरोक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान डेंसो चौक पर 02 व्यक्ति 1.धारा सिंह पुत्र बाबूराम निवासी फरीदपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश व 2. रामअवतार पुत्र कुंदन लाल ग्राम जिया नगला थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 450 मीटर सोलर पैनल वायर व एक अदद कटर व पांच अदद चाबी व दो अदद पाना के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

अभियुक्तगणों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार
1. धारा सिंह पुत्र बाबूराम उम्र 29 वर्ष निवासी फरीदपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश
2. राम अवतार पुत्र कुंदन लाल ग्राम उम्र 28 वर्ष जिया नगला थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामदगी
1- 450 मीटर सोलर पैनल वायर व एक अदद कटर व पांच अदद चाबी व दो अदद पाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो