सिचाई विभाग द्वारा नाला खुदाई के नाम पर खनन माफियाओ के वारे के नारे, राजस्व विभाग को लगा रहे लाखों का चूना।
सददाम हुसैन।
रोशनाबाद 20 फरवरी हरिद्वार। नाला बनाने के लिए चल रही खुदाई से निकल रही मिट्टी का खेल प्रशानिक अधिकारियों की मिली भगत से आपको बता दे कि सिडकुल के राजा बिस्कुट फैक्ट्री से होकर बहादराबाद को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर सिचाई विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से सिचाई नाला निर्माण का कार्ये किया जा रहा है जिससे बड़ी मात्रा में निकलने वाली मिट्टी का खेल गुपचुप सूत्रों के अनुसार कुछ भृष्ट अधिकारियों की मिली भगत से खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को खनन माफियाओं द्वारा प्राइवेट भरवाकर ठिकाने लगाया जा रहा है जिसका लेखाजोखा गायब जिससे दोनों मिल मोटा मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन इस खनन के बड़े खेल को देखने वाला कोई नहीं है जबकि नाले से निकाली गई मिट्टी को नाला पक्का होने के बाद उसके दोनों ओर लगाया जाएगा लेकिन सिंचाई विभाग के आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लगातार खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम मिट्टी चोरी कर रहे है साथ ही रोशनाबाद क्षेत्र में अवैध स्टॉक रेत,और बजरी, के सड़क किनारे लगाए गए हैं लेकिन इन पर भी कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है जबकि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त आदेश दिए हुवे हैं कि अवैध खनन व ओवरलोड बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । लेकिन रोशनाबाद मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर खुलेआम शासन प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन प्रति दिन रात्रि हो रहा है जिसकी शिकायत एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह को मिलते ही सोमवार को मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी | अब देखने वाली बात यह होगी कि इन अवैध खनन माफियाओं पर कब कार्यवाही की जाएगी वही खनन अधिकारी रजा काजमी ने बताया कि मिट्टी को गलत तरीके से इधर उधर करने की जानकारी मिली है इसके लिए मैनिग टीम को जांच के आदेश कर दिये गए है जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।