-
सिडकुल पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान काटे चालान, नये नियम से होगी सत्यापन कार्यवाही पूरी पढ़े खबर।
-
सददाम हुसैन की खास रिपोर्ट/ वसीम मंसूरी के साथ।
-
26 फरवरी हरिद्वार।
-
दौराने चैकिंग 1 व्यक्ति के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर वसूली धनराशि सत्यापन न करने वाले 42 व्यक्तियो के दस-दस हजार के कोर्ट चालान कर मा0न्यायालय द्वारा वसूला जायेगा 420000/- लाख रूपये का जुर्माना।
-
बहारी लोगो को लाना हो अपने गांव के ग्राम प्रधान या नजदीकी पुलिस थाने से चरित्र प्रमाण पत्र।
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन करने के क्रम में चलाये जा रहे थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीमे बनाकर ग्राम रावली महदूद ब्रह्मपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद नवोदय नगर में बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सत्यापन न कराने पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध (83 )पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5000 रू0 नगद जुर्माना वसूल किया गया, तथा 42 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल (420,000/-) के कोर्ट चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया ।
-
विवरण
-
1- कुल 01 चालान 5000/- रू0 नगद2- कुल 42 कोर्ट चालान (धनराशि 420,000/-रू0)
-
पुलिस टीम।
-
मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष, उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजलवान चौकी प्रभारी कोर्ट, उ0नि0 उप निरीक्षक अनिल बीस्ट, संदीप चौहान, प्रकाश चंद, महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एडिशनल उप निरीक्षक सुभाष रावत