सलेण्डर में लगी अचानक आग तो पूरा घर हुआ खाक।
सददाम हुसैन की खास रिपोर्ट/ राजेश कौसिक के साथ।
घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से पूरा घर हुआ खाक धु धु कर जला घर फायर सर्विस ने मुश्किलों से बुझाई आग बीते कल देर रात्रि समय लगभग 11:50 पर फायर स्टेशन को सूचना मिली की खान मार्किट रोशनाबाद में एक घर मे सिलिंडर फटने के कारण आग लगी है जिसपर फायर स्टेशन से तत्काल 3 फायर यूनिट घटनास्थल पहुची । जहां पर पहुंचने पर पता चला कि संभवतः खाना बनाते हुए एलपीजी सिलिंडर फट गया था जिस कारण घर मे आग लग गयी। घटनास्थल का रास्ता बेहद संकरा होने के कारण अग्निशमन का वाहन पहुंचना मुश्किल था जिस पर फायर स्टेशन के जुझारू फायर फाइटर्स ने अथक प्रयास से 8 हौज पाइप फैला कर तीनो वाहनों से लगातार तीन तरफ से पानी की बौछारों से आग को शांत किया और अन्य घरों में फैलने से पूर्व ही पूर्ण रूप से बुझा दिया। अग्निकांड में मकान मालिक नाज़िम नामक व्यक्ति का घरेलू सभी सामान जलकर खाक हो गया है गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।
फायर टीम।
FSO अनिल त्यागी, LFM राजेश कुमार,DVR कुलदीप सिंह, पुनीत भट्ट, आनंद सिंह, Fm अजय कुमार, विनोद प्रशाद, विनोद शर्मा, महेश पुरोहित, सुनील चौहान,महिला फायर कर्मी सुमन, अंशु, बेबी, शिवानी