-
वाटर पाइप लाइन बिछाने से सड़के हुई क्षतिग्रस्त आवगमन हुआ बाधित, रोशनाबाद।
-
रोशनाबाद 1 मार्च हरिद्वार।
-
सददाम हुसैन ।
-
वाटर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कें हुई क्षतिग्रस्त शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक सड़को का हुआ बुरा हाल जबकि सिडकुल क्षेत्र के घनी आबादी वाले गांव है जहां लाखो की संख्या में लोग प्रतिदिन गुजरते है ग्राम रोशनाबाद हो या रावली महदूद जहां पर वाटर यानि पानी की टंकी पाइप लाइन का कार्ये पिछले कई महीनो से चल रहा है लेकिन पाईप लाइन के लिये की गई खुदाई को पाईप लाइन बिछाने के बाद भी अभी तक भरा नही गया है जिससे सड़कों में गहरे गहरे गड्ढे हो गये है जिस कारण जनजीवन का आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है जैसे दोपहिया वाहन हो या पैदल चलने वाली जनता को चोटिल होना का भय सता रहा है इसके चलते लोगों को इन गद्दों में गिरने का खतरा बना रहता है जिससे सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर रह गई है वही वाटर पाइप लाइन वाले पाइपलाइन को बिछाकर जैसे भूल ही गए हो पाइपलाइन का लीकेज भी पूरी तरह सड़कों पर बह रहा है जिस कारण खुदाई की गई जगह पानी भरा होने से खतरा ओर भी अधिक हो जाता है सड़के ओर भी खराब हो रही है जिस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है। जबकि ये स्थान प्रशासनिक अधिकारियों से चंद कदमो की दूरी ओर होने के बाद भी कोई देख रेख नही जबकि ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जलनिगम से कर चुके है की गई शिकायते हवा हवाई बस्ते में जाति नजर आ रही है अब देखने वाली बात ये है कि कब होगा सड़को का सुधार।