रानीपुर पुलिस ने 3 चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सददाम हुसैन- 6 मार्च हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर पर आशीष ओबराय पुत्र स्व0 इन्द्रकुमार नि0 गली नं0 7 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि दिनांक 2 मार्च को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनका महिन्द्रा पिकअप नं0 UK 07 CA 0967 को चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने अज्ञात चोरो की तलाश हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सूचना तंत्र तेज कर कार्यवाह शुरु कर दी थी
5 मार्च की रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि रेग्यूलेटर पर कुछ सन्दिग्ध है पुलिस ने दौराने चैकिंग 03 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया गया मुकदमें से सम्बन्धित वाहन बुलेरो पिकअप नं0 UK 07 CA 0967 बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर कैरी (एल्फा) नं0 UK08 CB 4657 को भी बरामद किया गया । आरोपितों के विरूद्ध धारा 411,34 भादवि की वृद्धि कर आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है, तथा घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है ।
आरोपी।
1- गुरूसेवक उर्फ राजा पुत्र शमशेर नि0 गली नं0 5 ग्रीन वैली सुमननगर रानीपुर हरिद्वार
2- लक्ष्मण सैनी उर्फ भगवान पुत्र मैनेसर नि0 उपरोक्त मूल ग्राम बलहाघाट थाना बिसपी जिला मधुबनी बिहार
3- मनोज नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी नि0 म0नं0 808 सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार
बरामद माल
1- चोरी वाहन महिन्द्रा बुलेरो पिकअप
2- घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर कैरी (एल्फा)
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का0 कुन्दन सिंह, का0 जोत सिंह, दीपक रावत