25 हजार का इनामि अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 

5 मार्च 2022 को थाना सिडकुल क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद निवासी द्वारा पुत्री को गुप्त रीति से अनुचित लाभ के लिए अपहरण कर ले जाने के मामले में पीड़ित ने लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की थी तहरीर के आधार पर सिडकुल पुलिस ने अभियुक्त मेहरजान पुत्र इरफान निवासी ग्राम खालाटीरा सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी फरार चल रहे आरोपी की तलाश हेतु काफी प्रयास /दबिश दिए जाने के बाद भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो सका उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त मेहरजान पर ₹25000 के नाम घोषित किया गया था। अभियुक्त /इनामी की गिरफ्तारी हेतु थाना थाना सिडकुल और सीआईयू की टीम का गठन किया गया जिसमें टीम प्रभारी चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्मदत्त,कांस्टेबल हरवीर सीआईयू हरिद्वार व महिला कांस्टेबल 902 रत्ना को इनामी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त द्वारा उक्त टीम की लीड करते हुए वारंटी/इनामी मेहरजान की लोकेशन जिला बीड़ महाराष्ट्र में मिली लोकेशन के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद वारंटी/इनामी मेहरजान को शहंशाह नगर थाना बीड जिला बीड़ महाराष्ट्र में किराए के मकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- मेहरजान पुत्र इरफान निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।

पुलिस टीम
मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष ,चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्मदत्त, महिला कांस्टेबल रत्न, ऐश्वर्यपाल प्रभारी निरीक्षक, कांस्टेबल CIU हरवीर सिंह, CIU हरवीर सिंह जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो