पुलिस को झूठी सूचना व महिला से छेड़खानी करना तथा कथित पत्रकार को पड़ा भारी, सिडकुल पुलिस ने भेजा जेल।
रोशनाबाद 26 मार्च हरिद्वार।
बीते कल फाग को रावली महदूद में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपने को पत्रकार बताते हुए कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी कि रोशनपुरी में एक घर में अवैध रूप से 30 पेटी शराब रखे जाने की सूचना है, उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक प्रकाश चंद व चेतक कर्मचारी गणों द्वारा मौके पर सूचना देने वाले कथित पत्रकार को मौके पर बुलाया गया कमरे के मालिक की जानकारी की गई तो कमरे के मलिक की जानकारी नहीं हो पाई कथित पत्रकार द्वारा बताया गया कि उसकी सूचना बिल्कुल सही है सूचना गलत होने पर कोई भी कार्रवाई की जाएगी वह स्वीकार होगी l मौके पर वीडियोग्राफी बनाई गई तथा सूचना देने वाले व्यक्ति के समक्ष कमरे को चेक करने पर कमरे में किसी प्रकार की कोई शराब या अन्य अवैध वस्तु नहीं मिलने पर शराब के नशे में गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले कथित पत्रकार रणविजय उर्फ रवि को उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया और कथित पत्रकार द्वारा शराब की सूचना दिए जाने से पूर्व में एक महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की गई थी, जिसमें आवेदिका द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि रवि उर्फ रणविजय द्वारा आज दोपहर 11:35 बजे मैं अपने घर पर अकेली थी तो रवि उर्फ रणविजय व उसका एक साथी प्रियांशु जो दोनों शराब के नशे में थे घर पर आए और मुझसे शराब मांगने लगे l मैंने शराब के लिए मना किया तो दोनों नंगे होकर मेरे साथ बदतमीजी और छेड़खानी करने लगे शोर मचाने पर वहां से चले गए के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज़ किया गया l रवि उर्फ रणविजय पुत्र हरबंस नारायण निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद थाना सिडकुल व एक अन्य पंजीकृत किया गया । झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह कर झूठी सूचना देने के संबंध में व महिला के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त रवि उर्फ रणविजय को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त को आज ही समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कथित पत्रकार के खिलाफ सिडकुल थाने में पहले भी कई मुक़दमे दर्ज़ हैं।