ग्रीन एनर्जी फैक्ट्री में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू।
रोशनाबाद 5 मई हरिद्वार।
ग्रीन एनर्जी नामक फैक्ट्री में आग की सूचना पर दौड़ी अग्निशमन की गाड़ियां अन्य फैक्टरियों की तरफ बढ़ने से रोका सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में दो फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत ही दो तरफ से आग को बुझाना शुरू किया। आग पुराने टायर के स्टोर में होने के कारण तेजी से अन्य कम्पनियों की ओर बढ़ रही थी जिस कारण पास कम्पनी के फायर हाइड्रेंट और मायापुर की फायर यूनिट की सहायता से चारो तरफ से घेर कर अन्य कंपनियों को बचाया गया तत्पश्चात टायरों को कम्पनी कर्मचारियों की सहायता से अलग थलग कर लगभग 2 घण्टे की कड़ी मस्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया सूचना दोपहर 3:55 की थी
आग में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। फायर कर्मियों की तत्परता की पूरे इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने भूरी भूरी प्रसंसा की। उक्त अग्निकांड ग्रीन एनर्जी नामक फैक्ट्री में था जो पुराने रबड़ टायरों को रीसायकल करते है।
अग्निकांड में फायर स्टेशन मायापुर की फायर यूनिट अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल नेगी के नेतृत्व में मौजूद थी।
घटनास्थल पर गए अधिकारी/ कर्मचारी
फायर स्टेशन टीम
FSO अनिल त्यागी, LFM राजेश कुमार, निर्मल कुमार, DVR कुलदीप सिंह, अनिल मेहरा, FM महेश पुरोहित, विकास कुमार, अजय कुमार, सुनील चौहान, नागेंद्र बिष्ट, प्रेम सिंह, शिवानी, सुमन, आभा