बहादराबाद सिडकुल प्रेस क्लब ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस।
बहादराबाद सिडकुल प्रेस क्लब ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस मुख्य अतिथि हरिद्वार प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा ने दिप पर्वजलित कर कहा कि हिंदी पत्रकारिता का जन्म 30 मई 1826 में हुआ था। हिंदी पत्रकारिता का उदय ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजी के अत्याचारों को हिंदी पत्रकारिता के माध्यम से 1826 में पंडित जुगल किशोर शर्मा ने भारतीयों की आवाज को उठाया हिंदी पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए हर वर्ष 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। साल 1826 में 30 मई के दिन ही हिंदी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड प्रकाशित हुआ इस पत्रकार के प्रकासित होने के दिन को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन मान लिया गया.।मीडिया के बदलते स्वरूप को हमे चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है। प्रिंट मीडिया, टीवी मीडिया और सोशल मीडिया का स्वरूप हमने देखा है। आगे 5G/ 6G के इंटरनेट के दौर में ये चुनौतियां और भी सामने आने वाली हैं। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। समाज को आइना दिखाने का काम पत्रकार करते हैं. पत्रकारिता में देश और समाज के मुद्दों, घटनाओं और समाचारों को देशभर के लोगों तक पहुंचाया जाता है। ह्निदी पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इस अखबार का प्रकाशन कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में हुआ था. यह अखबार साप्ताहिक था और हर मंगलवार के दिन पाठकों तक पहुंचता था। उन्होने कहा कि ताकतवर देश की सफलता-विफलता वहां की पत्रकारिता तय करती है।- प्रेस आधुनिक जीवन के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, खासकर लोकतंत्र में प्रेस के पास जबरदस्त शक्तियां और जिम्मेदारियां हैं, प्रेस का सम्मान किया जाना चाहिए और उसका सहयोग भी करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के अध्यक्ष अनिल शीर्षवाल ने कहा कि सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल श्रीस्वाल
पूर्व अध्यक्ष विनय चौहान, कार्यक्रम संयोजक करण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष राजीव शास्त्री, संजय पुंडीर, महामंत्री तनवीर अली, पूर्व महामंत्री विनय सैनी, पंकज चौहान, अमन, महिपाल शर्मा, सद्दाम हुसैन, अमन, सरफराज, इंतजार रजा, मनोज यादव,मनोज कश्यप, राव शब्बूर अली, शहजाद,वीर प्रताप चौहान,अमित चौहान,आदित्य,अभिषेक,,