किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले कई मकान मालिकों के काटे चालान/ 731 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार।

रोशनाबाद 24 जून हरिद्वार।
कांवड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान शुरू किरायेदार सत्यापन न कराने पर कई मकान मालिकों के कटे चालान l सत्यापन के दौरान वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया आगामी कावड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में सिटी से लेकर देहात के थानों द्वारा डोर टू डोर जाकर बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 60 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल (60,0000/-) के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट मा ननीय न्यायालय को प्रेषित की जा रही है।
अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया ।

आरोपी को 731 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

रानीपुर कोतवाली 24 जून हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज सोमवार को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा जेकेटी मैदान शिवालिक नगर से अभियुक्त किरण कश्यप पुत्र स्व0 अमर कश्यप निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को पकड़ा गया।

उसके कब्जे से 731 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गयी, आरोपी के विरूद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो